फिल्म देखने गई ननद-भाभी से छेड़छाड़, महिलाओं के सामने उतारे कपड़े
punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 04:15 PM (IST)

रोहतक: सैक्टर-3 स्थित सिनेमाघर में फिल्म देखने गई ननद-भाभी के सामने 3 युवकों द्वारा कपड़े उतारने और महिलाओं को अभद्र इशारे करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार शहर का एक वकील अपनी पत्नी, बहन और जीजा के साथ सैक्टर-3 स्थित सिनेमाघर में फिल्म देखने गया था। इस दौरान उनके सामने की कतार में सोनीपत निवासी सुमित, सांपला के बखेता निवासी मोनू और गढ़ी सिसाना निवासी अमित बैठे थे।
पीड़ित ने बताया कि फिल्म के दौरान तीनों युवकों ने उनकी पत्नी और बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया। तीनों ने अपने कपड़े उतारे और उन्हें अभद्र इशारे किए। जब इसका विरोध किया तो उन्हें मारने की धमकी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुमित, मोनू और अमित को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जिले में नहीं महिलाएं सुरक्षित
पीड़ितों का कहना है कि एक तरफ सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन अपराधियों को न तो पुलिस का खौफ है और न ही कानून का डर। यही कारण है कि आरोपी अब परिजनों के सामने भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। चाहे रोड पर हो या पार्क में हर जगह महिलाओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में महिलाएं कहां जाएं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर किसकी है।
पुलिस ने चलाए थे विशेष अभियान
महिलाओं के साथ अपराध रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाए थे। इसके तहत स्कूल, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई थी लेकिन सिनेमा हॉल में हुई इस घटना ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन के अभियान की पोल खोल दी है। पुलिस की कार्यशैली पर इस घटना ने दोबारा सवाल खड़े कर दिए हैं।