रंजिश के चलते दो गुट भिड़े, चबूतरे पर बैठे लोगों पर की फायरिंग

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 02:50 PM (IST)

तावडू: जनपद नूंह के अन्तर्गत खंड के ग्राम गवारका में रंजिशन के चलते एक चबूतरे पर बैठे हुए लोगों पर अक्समात दर्जन भर लोगों ने बंदूकों से फायर कर 4 लोगों को घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय थाने में लगभग 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जमशेद निवासी गवारका ने स्थानीय थाने में बयान दर्ज कराया है कि कासम वासी देह से हमारी रंजिश चली आ रही है। 

 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन के 11 बजे के करीब वह व फारूख, आलिम व मुस्तफा मेरा भाई शेर मोहम्मद जो कि बीमार चला आ रहा है उसके घर के सामने एक चबुतरे पर बैठे थे कि अक्समात कासम, शाजिद, आबिद, शाहिद बसीर, सक्का उर्फ रूसतम, जाबिद, हाकम,असरू वासी देह अपने अपने हाथों में बंदूकें लेकर आए और जहां हम चबूतरे पर बैठे हुए थे सीधे हमारे ऊपर फायर कर दिए। जिसमें वह, शेर मोहम्मद, फकरू आलीम मुस्तफा घायल हो गए। जो कि फायर करते समय कह रहे थे कि इन्हें खत्म कर दो। जाते समय लियाकत की बलैरो गाड़ी पर भी फायर किए जिसे गाड़ी में भी भारी नुक्सान हुआ है। घायलों को लियाकत की गाड़ी में बैठा कर सीएचसी नूंह भेज दिया। पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static