हरियाणा के कृषि मंत्री का विपक्ष पर कटाक्ष, कहा- किसानों को गुमराह करते हैं कांग्रेस नेता

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 07:18 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): प्रदेश के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने विपक्षी नेताओं पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया हैं। गुरुवार को रेवाड़ी के कस्बा बावल स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज में उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कंवरपाल ने कहा कि कई बार किसानों को गुमराह कर दिया जाता है। आंदोलन करने वाले किसान पंजाब के हैं। हकीकत ये है कि पंजाब में सिर्फ दो फसले गेहूं और धान खरीदा जाता है, जबकि हमारे यहां 14 फसलें सरकार खरीद रही है।

कंवरपाल ने कहा कि किसानों के मामले में जितना काम हमारी सरकार ने किया, उतना किसी भी राज्य ने नहीं किया है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा आज 24 घंटे बिजली देने की बात कर रहे हैं। जब उन्होंने हरियाणा में 10 साल सरकार चलाई तो हमारे किसान सिर्फ 4 घंटे बिजली की डिमांड करते थे, लेकिन हुड्‌डा सरकार ने वह भी नहीं दी। हमारी सरकार आने के बाद किसानों को 24 घंटे बिजली दी गई है। किसानों के हजारों करोड़ रुपए के ब्याज माफ हमने किए हैं।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ फैलाने का काम किया: कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने कहा कि अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ फैलाने का काम किया। कांग्रेस के नेताओं ने संविधान और आरक्षण खत्म करने का झूठ फैलाया, लेकिन अब ये झूठ साबित हो चुका हैं। हमने जो कहा, वो किया है। पहले के नारे सिर्फ नारे ही बनकर रह जाते थे। इन्होंने गरीबी हटाओं का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटी। हमने सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया, उसी आधार पर पूरे हरियाणा में एक सामान विकास कार्य कराएं। किसी ने हरियाणा में ये नहीं सोचा था कि योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल जाएगी, लेकिन हमारी सरकार ने ये कर दिखाया।

जातिवाद फैलाने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेता: कंवरपाल गुर्जर

कांग्रेस के जातिगत जनगणना कराने वाले बयान पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने पहले जाति, मजहब और पंथ के नाम पर लोगों को बांटा। कांग्रेस के नेताओं द्वारा फिर से जातिवाद फैलाने की कोशिश की जा रही है। हमारे लिए सब एक हैं और इसी सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए काम कर रहे हैं। हमारी सोच ये है कि गरीब से गरीब व्यक्ति का भला कैसे किया जाए और उसी अधार पर उन्हें अगली पंक्ति में रखकर काम किया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static