जवान की पत्नी की करंट लगने से मौत, परिजनों ने PM मोदी से लगाई न्याय की गुहार

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 04:13 PM (IST)

अंबाला(कमलप्रीत सभ्रवाल):अंबाला की आर्टिलरी यूनिट के जवान गुरप्रीत की पत्नी रमनदीप कौर (26) की संदिग्ध परिस्थियों में करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने इसे ब्लाइंड मर्डर करार देते हुए इसके जिम्मेवार ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार अंबाला की आर्टिलरी यूनिट के जवान गुरप्रीत सिंह अपनी पत्नी रमनदीप कौर और दो बच्चों के साथ किराए पर रह रहा था। कल संदिग्ध परिस्थियों में उसकी पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई। 
PunjabKesari
आज मृतका के परिजन सूचना मिलने पर अंबाला आए और केंट के सिविल अस्पताल में मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि वे मूल रूप से तरनतारन जिला के भूरा करीमपुरा के रहने वाले हैं। उन्होंने 2013 में अपनी बेटी की शादी गंव ढाल के गुरप्रीत सिंह के साथ की थी। गुरप्रीत भारतीय सेना में कार्यरत है और उसका तबादला अम्बाला हो गया और वे रमनदीप को बच्चों सहित यहां ले आया। 
PunjabKesari
मृतका के पिता महिंद्र सिंह ने बताया कि उनका दामाद बेटी के जन्म से पहले ही उनकी बेटी रमनदीप के साथ मारपीट करता था, जिसमें उनके मां-बाप और अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे। महिंद्रा ने आरोप लगाया कि बेटी के पैदा होते ही मृतका के ससुरालिए उसे इसलिए पीटते थे कि उसने लड़की को जन्म क्यों दिया है। उसके बाद वे लड़की को मायके ले गए और पंजाब पुलिस में इसकी शिकायत की गई। जिस पर पुलिस और पंचायत ने बैठ कर राजीनामा करवा दिया, लेकिन ससुरालिए उसको फिर भी टार्चर करते रहे। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि अब तो हद हो गई जब अंबाला लेकर उनकी बेटी की करंट लगा कर हत्या कर दी गई। उन्होंने मोदी सरकार से मांग की है कि बेटियों को मारने वाले ऐसे जालिमों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
PunjabKesari
वहीं सूचना मिलने पर सेना और सिविल पुलिस भी मौके पर आ गई और कार्रवाई में जुट गई है। दूसरी और मृतका के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि जब से उनकी बहन की शादी हुई कुछ देर बाद से ही उसकी प्रताड़ना शुरू हो गई। उनका कहना है हालांकि उन्होंने शादी में 15 लाख खर्च किए व अपने जीजा को एक गाड़ी भी दहेज में दी थी। लेकिन इन दहेज़ लोभियों का मन नहीं भरा और आखिर उन्होंने उनकी बहन को करंट लगाकर मौत की नींद सुला दिया है। 

फिलहाल पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी है और आरोपी गुरप्रीत ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं मृतका के भाई का कहना है कि वे अपनी आठ महीने की भांजी और 3 साल के भांजे को तरनतारन ले जाएंगे। कागजी कार्रवाई के बाद मृतका रमनदीप कौर का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल द्वारा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static