Haryana Top10 : मिशन 2024 में जुटी BJP, मुख्यमंत्री की अगुवाई में 24 नवंबर को... पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 10:09 PM (IST)
डेस्क: चुनाव के लिहाज से साल 2024 हरियाणा के लिए महत्तपूर्ण होने जा रहा है। आगामी साल लोकसभा चुनाव तो होने ही हैं, साथ में हरियाणा विधानसभा चुनाव भी हैं। इसको लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गई हैं। मिशन 2024 में पिछले चुनावी नतीजों को कैसे बरकरार रखना है उसी को लेकर 24 नवंबर को हरियाणा बीजेपी की एक अहम बैठक होने जा रही है। बैठक सुबह 11 बजे पंचकूला में होगी।
दिल्ली-एनसीआर की खराब हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। मंगलवार को कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे में आप किसानों को विलेन नहीं बना सकते, बल्कि पंजाब को हरियाणा से सीख लेनी चाहिए।
धाक जमाने को लेकर दबंगों ने युवक पर बरपाया कहर, पहले बंधक बनाकर पीटा फिर चटवाई चप्पल....
जनपद के गांव ठाणी माजरा में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से आरोपियों ने मारपीट की है। आरोपी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने पीड़ित युवक से पहले चप्पल चटवाई, उसके बाद उसे अर्धनग्नन कर बेल्ट पिटाई करते हुए वीडियो बनाया। इस सब के बाद दहशत फैलाने की नीयत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हरियाणा सरकार में मंत्री इस वक्त पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा मंगलवार को इसराना के सींक गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची थी। इस दौरान कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर ढांडा ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
साध्वी के यौन शोषण, रामचंद्र छत्रपति व रणजीत सिंह हत्याकाण्ड के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 21 दिन की फरलो दी गई है। राम रहीम को फ़रलो मिलने पर दिवंगत पत्रकार राम चन्द्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे न्यायिक व्यवस्था और सरकारी तंत्र का खिलवाड़ करना कहा है।
हरियाणा सरकार की जगमग योजना का गोहाना में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। मंगलवार को बिजली विभाग भारी पुलिस बल के साथ गांव भेंसवाल कला में बिजली के मीटर घरों से बाहर खंभों पर लगाने पहुंचा। बिजली विभाग द्वारा घरों के बाहर बिजली के मीटर जगमग योजना के तहत लगाए जा रहे हैं। इसके विरोध में तमाम ग्रामीण इक्कठा हो गए।
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को प्रेसवार्ता की। इससे पूर्व वह गांव रोड़ी में अंतिम अरदास कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से रुबरु हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जिला पार्षद संदीप कौर के जेठ पालाराम की नशा तस्करों द्वारा हत्या कर दी गई।
मनीष ग्रोवर ने हुड्डा पर किया कटाक्ष, कहा- मेरे कारण मिलने लगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इज्जत
हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इज्जत का श्रेय खुद को दे दिया है।
हरियाणा पुलिस का साइबर अपराधियों पर वज्र प्रहार, 56 करोड़ की ठगी करने वाले 53 आरोपी काबू
हरियाणा पुलिस की गुरुग्राम साइबर थानों की टीम ने साइबर ठगी के मामलों में 53 व्यक्तियों को काबू करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ हरियाणा सहित देश भर के अलग-अलग राज्यों में 12 हजार 669 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
गोपाष्टमी के अवसर पर कामधेनु गोधन एवं आरोग्य संस्थान प्रबंधन समिति ने कामधेनु गोधाम सहायतार्थ तथा मंदिर निर्माणर्थ के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।
गुरमीत राम रहीम की फरलो हुई मंजूर, 21 दिन के लिए 8वीं बार जेल से आएंगे बाहर
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर एक बार फिर से सरकार मेहरबान हो गई है। गुरमीत रहीम फरलो पर 21 दिन के लिए जेल से बाहर आ रहे हैं। रेप और हत्या के केस में हरियाणा की रोहतक जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम इससे पहले 7 बार जेल से बाहर आ चुका है।
दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से पूछे 9 सवाल, बोले - यह घोटाले की सरकार बनकर रह गई है
कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज फरीदाबाद दौरे पर थे। इस बीच हुड्डा ने मोहन गांव में धरने पर बैठे लोगों से मुलाकात की तो वही इस बीच गांव चैस में जाकर गोपाष्टमी के उपलक्ष में गोधन की पूजा की।
यदि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो भूपेन्द्र हुड्डा और अनिल विज जेल के एक ही कोठरी में कैद होंगे, ये कहना है आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांढा का।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)