Sonipat News: खुद को सरपंच बता रहे व्यक्ति ने एग्जाम सेंटर में पहुंचाई पर्ची, पुलिसकर्मी करते रहे बातचीत
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 06:24 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल महमूदपुर परीक्षा केंद्र में नकल करवाने का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें गांव खंदराई के सरपंच जयसिंह के परिवार का सीधा दखल पाया गया। परीक्षा केंद्र के आसपास से लेकर अंदर तक नकल पहुंचाने की कोशिश की गई, जिसमें कई युवक और पुलिसकर्मी तक बातचीत करते हुए नजर आए।
परीक्षा केंद्र में सरपंच परिवार का प्रभाव
जहां मौके पर वीडियो के दौरान सरपंच से बताने वाला व्यक्ति परीक्षा केंद्र में तैनात लोगों के बारे में सारी जानकारी लेकर आया हुआ था। परीक्षा केंद्र में किसकी ड्यूटी लगी है और कौन-कौन पुलिसकर्मी तैनात हैं, इसकी पूरी जानकारी गांव के सरपंच को थी। मौके पर वह बातचीत करता भी दिखा। एक वीडियो में सरपंच यह बताते नजर आया कि सुरेंद्र, विकास, लेडी कांस्टेबल ऋतु और रविंद्र होमगार्ड की ड्यूटी लगी है।
सरपंच परिवार का एक सदस्य बार-बार परीक्षा केंद्र की दीवार के पास जाकर अंदर बैठे अपने भांजे को संकेत देने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक युवक, जिसका नाम कालू बताया जा रहा है, को आवाज दी गई और क्वेश्चन नोट करवाने के लिए कागज मंगवाया गया। युवक कालू ने बैग से पर्ची निकाली और सरपंच के परिवार के सदस्य को दी। इसके बाद वह परीक्षा केंद्र की दीवार के दूसरी तरफ गया, जहां अंदर मौजूद किसी पुलिसकर्मी से उसकी बातचीत होती दिखी। फिर क्लासरूम 4 में जाकर व्हाइट पेपर पर प्रश्न लिखवाकर वापस लौट आया।
वीडियो में कबूलनामा
इस पूरे घटनाक्रम के बीच सरपंच परिवार का यह सदस्य खुद वीडियो में स्वीकार करता दिखा कि मैं चार पेज अंदर देकर आया था। यही नहीं, फोन पर बातचीत के दौरान वह किसी को यह बताते हुए नजर आया कि हमने जो पेज अंदर भेजे थे, उन्हें चार नंबर के टीचर ने छीनकर फाड़ दिया। उसने यह भी कहा कि वह टीचर दाढ़ी वाला, टोपी पहनने वाला था।
नकल करवाने के लिए फोन पर सिफारिश
इस मामले में पुराने सरपंच परिवार का एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था, जो वीडियो में दाढ़ी रखने वाले परमित को कॉल कर नकल करवाने की सिफारिश करता नजर आया। उसने कहा, उसे बोल दो कि नकल करने दे। यही नहीं, खुद को सरपंच बताते हुए वह यह भी कहता दिखा कि सरपंच ने जो पेज दिए थे, वह क्यों फाड़ दिए?
दीवार के पास बातचीत और पर्चियां अंदर भेजने की कोशिश
इसके बाद सरपंच परिवार का व्यक्ति खुद दीवार के पास गया और वहां मौजूद किसी कर्मचारी से बातचीत करने लगा, ताकि नकल की पर्चियां अंदर पहुंचाई जा सकें। एक बार फिर कालू नाम के युवक को बुलाया गया, जिसके हाथ में पर्चियां किसी कर्मचारी के जरिए अंदर भेजी गईं। बार-बार जब नकल भेजने की कोशिशें हो रही थीं, तो किसी ने सरपंच परिवार के व्यक्ति से कहा कि मुख्य गेट से चले जाओ। इस पर उसने जवाब दिया कि "मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, वहां से पकड़े जाएंगे। हालांकि, अंततः वह 1:41 बजे मुख्य गेट की ओर गया।
सुपरिंटेंडेंट से फोन करवाकर बनाया गया दबाव
परीक्षा केंद्र के चार नंबर के टीचर नकल होने से रोक रहे थे, लेकिन फिर भी नकल माफियाओं ने प्रयास जारी रखा। उन्होंने सुपरिंटेंडेंट से फोन करवाकर टीचर पर दबाव बनाने की कोशिश की। आखिरकार, परीक्षा के अंतिम 30 मिनट में पर्चियां तैयार कर दीवार के ऊपर से अंदर भेजी गईं।
परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में नकल तैयार की गई
स्कूल के 100 मीटर के दायरे के अंदर सरपंच परिवार से जुड़े युवक और अन्य लोग बैठकर पर्चियां बना रहे थे। इसमें पांच युवक शामिल थे, जिनमें से एक खुद को सरपंच बता रहा था। जब पर्चियां बन चुकीं, तो एक युवक ने हाथ में पर्ची लेते हुए कहा, मुझे दिखा, कौन-कौन से क्वेश्चन मिले हैं? नीचे बैठा एक युवक पूछता नजर आया, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और विदेशी व्यापार एक ही होते हैं क्या? इस पर एक अन्य युवक ने जवाब दिया, नहीं, अलग-अलग होते हैं, जबकि ऊपर खड़े एक युवक ने कहा, एक ही बात होती है।
पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा, बोर्ड की शिकायत पर होगी कार्रवाई
मीडिया में खबर सामने के बाद पुलिस फ्लाइंग टीम मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को गाड़ी में बैठाकर ले गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बोर्ड की शिकायत के आधार पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती है और इसमें कौन-कौन दोषी पाया जाता है। पुलिसकर्मियों और सुपरिंटेंडेंट की भूमिका भी जांच के दायरे में आ गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)