हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया HTET का रिजल्ट, इतने प्रतिशत परीक्षार्थी पास, 3.31 लाख ने दिया था पेपर

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:16 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : लम्बे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे HTET के परीक्षार्थियों के खुशखबरी आई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार करीब 14 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि 3.31 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा व उप अधीक्षक सतीश कुमार ने शिक्षा बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालकर रिजल्ट की घोषणा की। शिक्षा बोर्ड ने इस बार बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस किए ही HTET का रिजल्ट जारी किया है।

शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में करीब 47 हजार परीक्षार्थी ही सफल हो पाए। लेवल-1 का परीक्षा परिणाम 16.2, लेवल-2 का परीक्षा परिणाम 16.4 व लेवल-3 का परीक्षा परिणाम 9.6 प्रतिशत रहा।

30-31 जुलाई को हुआ था पेपर 

बता दें कि हरियाणा में HTET की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। HTET परीक्षा इस बार 3,31,041 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। पिछली बार हुई परीक्षाओं का औसत परिणाम 14.52 प्रतिशत रहा था। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static