हरियाणा के BSF जवान ने उड़ाई थी पाकिस्तान की 2 चौकियां, गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

punjabkesari.in Saturday, May 31, 2025 - 01:58 PM (IST)

रोहतक(दीपक): पाकिस्तान की नापाक हरकत को लेकर ऑप्रेशन सिंदूर में शामिल जवानों के शौर्य व पराक्रम को पूरा देश सलाम कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ऑप्रेशन सिंदूर तहत बार्डर पर तैनात रहे रोहतक के सांपला खंड में रहने वाले दिनेश का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।

PunjabKesari
बताते चलें कि जांबाज दिनेश उन वीरों में शामिल है जिन्होंने ऑप्रेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से किए हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया गया था। इस वीरता के लिए दिनेश को बी.एस.एफ. की में ओर से मैडल देने की घोषणा की ।  
 

दिनेश ने बताया कि 8 मई की रात को 7 जवान बार्डर पर थे। ,रात को जब पाकिस्तानी पोस्ट की रूप तरफ से फायरिंग शुरू हुई तो हमारी को टीम ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की उस पोस्ट को ही उड़ा दिया जहां से फायरिंग की जा रही थी।

PunjabKesari

बता दें कि दिनेश मूल रूप से रोहतक के गांव गांधरा के रहने वाले हैं। जब वह अपने घर लौटे तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। कार में बैठाकर उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया। दिनेश ने बताया कि 24 घंटे ड्यूटी थी।

सेना के हर जवान को किसी भी सूरत में पोस्ट नहीं छोड़ने के निर्देश थे। 8 मई को पाकिस्तानी पोस्ट की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई और सांबा बॉर्डर से पाकिस्तान की 2 चौकियों को नष्ट किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static