नोटबंदी के बाद पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता पर महंगाई की मार

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2017 - 02:10 PM (IST)

चरखी दादरी (राजेश): नोटबंदी कर समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 50 दिन का समय मांगा था जो की 29 दिसम्बर को पूरा हो चुका है लेकिन उसके बाद भी लोगों को रुपयों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। सरकार ने अभी तक इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं जिससे जनता में भारी रोष है। यह बात कांग्रेस पार्टी की दादरी महिला ब्लॉक प्रधान सुनीता सांगवान ने अपने जनसम्र्पक अभियान के दौरान महिलाओं से रू-ब-रू होते हुए कही। सांगवान ने कहा कि अधिकतर कर्मचारी बैंक में पैसा न होने की बात कहकर अपना पीछा छुड़ा रहे हैं और बैंक ए.टी.एम. के हालात भी बदतर हो रहे हैं। अधिकतर ए.टी.एम. में पैसे नहीं है और किसी की मशीन ठीक नहीं है। 

 

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण जनता पहले ही बहुत ज्यादा परेशान थी, वहीं नववर्ष पर भाजपा सरकार ने पैट्रोल और डीजल के दामों में 1.29 रुपए व 97 पैसे की वृद्धि करके प्रदेश की गरीब जनता पर अतिरिक्त भार डाल दिया है। पैट्रोल व डीजल के दामों में एक बार फिर से वृद्धि करके भाजपा ने महंगाई की मार झेल रही जनता को नए साल का तोहफा दिया है। सांगवान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल के न्यूनतम दामों के बाबजूद सरकार तेल के दामों में वृद्धि करके आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाल रही है। मौजूदा सरकार झूठी घोषणा की सरकार बनकर रह गई है जिससे लोगों में भाजपा के प्रति रोष व्याप्त है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static