हरियाणा के मुख्यमंत्री को हाईकोर्ट से राहत, रात को जींद जिले में रह किया ठहराव

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 11:46 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनावी दौरे के दौरान शुक्रवार जींद जिले के नरवाना के आसपास के क्षेत्र में थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया, जबकि चुनाव आयोग के नियमों के तहत कोई भी बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में रह नहीं सकता। नियमों के तहत मुख्यमंत्री को जींद जिले से बाहर जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनके लिए जाने का कोई साधन नहीं था इससे बचने के लिए मुख्यमंत्री के ए डीसी ने शुक्रवार रात को हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्यमंत्री को जींद जिले में रहने की इजाजत देने की मांग की हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव शर्मा की बेंच ने सुनवाई करते हुए सीएम को जिले में  नरवाना आस पास रात को रहने की इजाजत दे दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static