हरियाणा में कल भी जारी रहेगी शीतलहर, घने कोहरे से विजिबिलिटी होगी कम, जानें आगे का मौसम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 07:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में ठंड का प्रकोप अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को भी प्रदेश में शीतलहर का असर बना रहेगा। साथ ही सुबह और रात के समय कई क्षेत्रों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हरियाणा के कई हिस्सों में 16 जनवरी तक घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जबकि 19 जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर कोहरा देखने को मिलेगा।

धूंध के कारण विजिबिलिटी के लिहाज से अंबाला में दृश्यता शून्य, हिसार और भिवानी में 20 मीटर, करनाल में 30 मीटर तथा चंडीगढ़ में 60 मीटर दर्ज की गई है। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने, धीमी गति से चलने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static