हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर से घमासान शुरू, बाबरिया ने रोकी जिला प्रभारियों की लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 04:51 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा कांग्रेस ने हाल ही में जिला प्रभारियों की लिस्ट जारी की थी। इसको लेकर घमासान शुरू हो गया है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की जिला प्रभारियों की जारी की गई लिस्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस लिस्ट में उदयभान के द्वारा जिला प्रभारियों की लिस्ट में बदलाव किया था।

PunjabKesari

कांग्रेस पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया की ओर से जारी लेटर में कहा कि हरियाणा के कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाता है कि हरियाणा प्रदेश कार्यालय की ओर से 18 दिसंबर 2024 को जारी जिला प्रभारियों की नियुक्ति को अगले आदेश तक फिलहाल लंबित किया जाता है। अगली विविदा पर इसका अम्लीकरण स्थगित रहेगा।

पहले जारी की गई कांग्रेस के जिला प्रभारियों की लिस्ट

PunjabKesari
 
बता दें 18 दिसंबर को कांग्रेस ने 22 जिलों के नए प्रभारियों की नियुक्ति की थी, जिसमें 6 विधायक, 12 पूर्व विधायक और 2 पूर्व मंत्री शामिल थे। इस लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट के नेताओं को जगह मिली थी। कांग्रेस की ओर से जारी नए प्रभारियों की लिस्ट में सांसद कुमारी शैलजा गुट के नेताओं को जगह नहीं मिली है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static