हरियाणा में कोरोना के 338 नए मामले आए सामने, 4 ने तोड़ा दम, देखिए अपने जिलेनुसार रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 08:42 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14548 पहुंच गया। आज राज्य में 17 जिलों से 338 नए मामले सामने आए। वहीं इससे अधिक 470 लोग ठीक होकर घर लौटे। प्रदेश में अब ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते राज्य की रिकवरी रेट 68.55 पहुंच गई है। वहीं आज पिछले दिन के मुकाबले कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 रही। बीते दिन 9 संक्रमितों ने दम तोड़ा था।

राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 338 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14548 पहुंच गई है। वहीं 4 मौतों के साथ यह आंकड़ा 236 तक पहुंच गया। प्रदेश में अभी कुल 4340 केस सक्रिय हैं। राज्य में पॉजिटिव रेट भी 5.63 फीसद पर पहुंच गया है। वहीं मामलों के दोगुने होने की अवधि 15 दिन पर पहुंच गई है।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (30 जून, शाम)-

PunjabKesari, haryana

(नोट- यह सभी आंकड़े हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार ही बताए गए हैं।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static