Haryana Election: मतदाताओं का बारातियों जैसा स्वागत, रेड कारपेट से होकर जा रहे वोट डालने
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 02:19 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा में आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सोनीपत में कई जगह आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर अन्य मतदान केंद्रों से हटकर सुविधाएं मतदाताओं को दी जा रही हैं। मतदाता रेड कारपेट से होकर वोट डालने के लिए जा रहे हैं।
सोनीपत के लिटिल एंजेल स्कूल में मतदाताओं को लुभाने के लिए आदर्श बूथ केंद्र बनाया गया है, जहां पर स्कूली छात्राएं बूथ पर वोट डालने आ रहे मतदाताओं को पहले माथे पर टीका लगा रहीं और इसके बाद गुुलाब का फूल देकर उनका स्वागत करती है।
लिटिल एंजेल स्कूल के संचालक ने बताया कि स्कूल में आदर्श सेंटर बनाया गया है , यहां पर दिव्यांगों के लिए स्पेशल व्हील चेयर का इंतजाम भी किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्राएं मतदाताओं को पहले माथे पर टीका लगाकर और बाद में गुलाब का फूल देकर वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही हैं।