हरियाणा: 1 जुलाई से 26 जुलाई तक स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां घोषित
punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 02:23 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): कोरोना महामारी के कारण स्कूल लगातार 3 महीने से बंद है वहीं आज हरियाणा में स्कूलों में 1 से 26 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि राज्य के सभी स्कूलों में एक जुलाई से 26 जुलाई 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद स्कूल 27 जुलाई 2020 को पुनः खुलेंगे। यह अवकाश अध्यापकों, प्रशासनिक स्टॉफ के लिए भी लागू रहेगा।