हरियाणा सरकार दे रही है स्टार्टअप को बढ़ावा: दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 08:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है ताकि युवा इंटरप्रेन्योर बन सकें और दूसरे युवाओं को भी रोजगार दे सकें।  इसके लिए स्टार्टअप पालिसी बनाई गई है जो युवाओं को कई रियायतें और सुविधाएं दे रही है।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित सीआईआई सभागार में "स्टार्टअप सिंपोजियम एंड इंडस्ट्री इग्नाइट-2023" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया। उन्होंने एआईटीएमसी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं के समक्ष हरियाणा सरकार के विजन को रखते हुए कहा कि राज्य सरकार मई माह में करीब एक हजार एकड़ में ग्लोबल सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर आ रही है जो कि प्रदेश को विकास के मामले में कई पायदान आगे लेकर जाएगा।

उन्होंने युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल तथा एरोस्पेस जैसे नई तकनीक सीखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आगे आने वाला समय इन्हीं तकनीक को लेकर रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेश के युवाओं को नई स्किल से अपडेट करने के लिए "हरियाणा स्किल डेवलॅपमेंट मिशन " के तहत कई नए कोर्स आरम्भ किये हैं। तकनीकी कॉलेजों को उद्योग के साथ जोड़कर युवाओं को आधुनिक प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जा रहा है ताकि वे कोर्स पूरा होते ही अच्छी -खासी जॉब हासिल कर सकें या स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा आज हर क्षेत्र में बेंचमार्क स्थापित कर रहा है।  देश जो स्टार्टअप 10 बड़े यूनिकॉर्न बने हैं उनमे से 6 की ग्रोथ हरियाणा की धरती पर हुई है। विदेशी निवेश बढ़ रहा है , गुरुग्राम में विभिन्न कंपनियों के नए -नए ऑफिस खुल रहे हैं और विदेशियों की डिमांड एवं उनके कल्चर के अनुसार स्कूल और होटल जैसे संस्थान  खुल रहे हैं।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछले कुछ समय में एल्क्ट्रिक पॉलिसी, टेक्सटाइल पॉलिसी, डाटा सेंटर पॉलिसी जैसे अनेक पॉलिसी शुरू की हैं जिनसे राज्य में निवेश बढ़ रहा है और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने फ्लिपकार्ट के एशिया के सबसे बड़े वेयरहाउस, मेवात में एटीएल कंपनी का विश्व का दूसरा बड़ा प्लांट लगाने जैसे कई उदाहरण देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी की सोच को पूरा करने में हरियाणा का अहम् योगदान होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static