हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 2 IAS और 7 HCS अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसे कहां मिला चार्ज
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 01:20 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार से बड़ा फैसला लेते हुए 9 अफसरों का तबादला किया है। जिसमें 2 आईएएस और 7 एचसीएस शामिल हैं। वहीं गणेशन लाल को हैफेड के हार ट्रे का एमडी बनाया गया है। साथ ही आईएएस अफसर टीएल सत्यपाल को पब्लिक रिलेशन का अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है। वह अमित कुमार अग्रवाल के छुट्टी पर जाने के बाद सारा काम देखेंगे।
डॉ. सुभिता झज्जर के DRDA और CEO बनी
बता दें कि हरियाणा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार अफसरों के तबादले कर रही है। ऐसे में एचसीएस अधिकारी डॉ. सुभिता ढाका को झज्जर के जिला परिषद और डीआरडीए का सीईओ बनाया गया है। साथ ही कपिल कुमार को कैथल का सीटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वहीं रोहित कुमार को एचएसवीपी करनाल के एस्टेट अफसर का कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह अन्य अधिकारियों को भी चार्ज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)