हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के लिए करना होगा इंतजार, स्पीकर बोले- बैठक में नेता प्रतिपक्ष का होना जरूरी
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 04:23 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः आज यानी शनिवार को हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक खत्म हो चुकी है। इस मीटिंग में एक बार फिर से मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का नाम तय नहीं हो पाया है। संभावना थी कि इस बैठक में हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के साथ अन्य दो सदस्यों के नामों पर चर्चा होगी, जिसके बाद आयोग को नया अध्यक्ष मिल सकता है। इसके लिए सरकारी की ओर से ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन बैठक में विपक्ष की ओर से कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ। इसके कारण मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के लिए अभी ओर इंतजार करना होगा।
बैठक के बाद विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सदस्यों को लेकर चर्चा हुई है। लेकिन विपक्ष की ओर से इस बैठक में कोई शामिल नहीं हुआ, क्योंकि नेता विपक्ष का होना इस बैठक में जरूरी होता है। दरअसल, विपक्ष का अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया है, जिसके कारण से अब आगे होने वाली बैठक में ही प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी।
14 माह से खाली है आयोग में चेयरमैन का पद
बता दें आयोग में चेयरमैन और सदस्यों के पद करीब 14 माह से खाली हैं, जिसकी वजह से हर महीने आ रही शिकायतों का समाधान नहीं हो रहा है। इसको लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को जल्द से जल्द आयोग के खाली पदों को भरने के लिए निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कैथल निवासी एक शख्स ने याचिका दायर करते हुए मानवाधिकार आयोग के पदों को भरने की मांग की थी। इस याचिका पर सरकार ने पहले 30 मार्च तक और बाद में चुनाव के बाद पदों को भरने का आश्वासन दिलाया था। इसके बाद भी अब तक आयोग में न तो चेयरमैन है न ही कोई सदस्य की नियुक्ति की है। इसके कारण लोगों की शिकायतों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।
अप्रैल 2023 में हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन पद से राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एस के मित्तल और सदस्य जस्टिस केसी पुरी सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद एकमात्र सदस्य दीप भाटिया के सहारे आयोग सितम्बर 2023 तक चलता रहा। भाटिया के सेवानिवृत्त होने के बाद अब तक आयोग में चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हो पाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)