हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने कैथल के बाल संरक्षण अधिकारी को पेश होने के दिए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़ (अर्चना सेठी): हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग ने कैथल के बाल संरक्षण अधिकारी को आयोग के समक्ष पेश होने के आदेश जारी किए हैं। आयोग से कैथल के 5 बच्चों ने मदद की गुहार लगाई है। 4 नाबालिग बच्चों ने अपनी बड़ी बहन संतोष के माध्यम से आयोग से कहा है कि वे अपने भरण पोषण में अक्षम हैं। उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है। अब सिर्फ उनके ताऊ ही अपने सीमित संसाधनों से उनकी कुछ देखभाल कर रहे हैं। बच्चों द्वारा मांगी गई मदद के बाद हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने उपायुक्त कैथल से रिपोर्ट मांगी।

जिला बाल एवं संरक्षण अधिकारी कैथल व प्रशासन के अन्य महकमों से प्राप्त रिपोर्ट में तथ्यों की पुष्टि हुई। आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए कैथल के उपायुक्त के माध्यम से कैथल के बाल संरक्षण अधिकारी को आगामी 26 फरवरी को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है। आयोग ने उपायुक्त के माध्यम से सभी सरकारी महकमों को यह आदेश दिया है कि ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए सरकार की योजनाओं के तहत यथासंभव कदम उठाए जाए। मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static