Railway News: अंबाला से जाने वाले यात्री सावधान, 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित... ये है बड़ी वजह
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:01 AM (IST)
अंबाला: एमएसपी की मांग कर रहे किसानों ने कल पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है, जिसको लेकर अंबाला डिवीजन की करीब 17 लोकेशन प्रभावित होंगी। इस संबंध में अंबाला डिवीजन के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि अंबाला रेलवे विभाग द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी कि यात्रियों की असुविधा कम से कम हो, प्रभावित रेल गाड़ियों को ऐसे स्टेशन पर रोका जाएगा जहां पर खाने पीने की पूरी व्यवस्था हो। अंबाला डिवीजन के डीआरएम ने जानकारी दी कि अभी रूट डाइवर्ट को लेकर कुछ भी तय नहीं किया गया है क्योंकि रेल रोको आंदोलन की वजह से प्रभावित लोकेशन के संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं उन्होंने बताया कि कल 12 से 3 बजे के बीच 12 -15 ट्रेनें प्रभावित होने की उम्मीद है।
बता दें कि किसान नेता डल्लेवाल की आमरण अनशन के 22वें दिन हालत चिंतनीय, उनका शरीर ही शरीर को खा रहा है। शरीर में कीटाणु लेवल बढ़ रहे हैं. किडनी, लिवर में इफेक्ट आ रहा है, लेकिन उनके हौंसले बुलंद हैं।