हरियाणाः कोरोना के कहर के बीच करनाल के पास टूटी आवर्धन नहर, कई गांवों में आ सकती है बाढ़
punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 05:40 PM (IST)
करनाल(के.सी. आर्य)- एक और कोरोना का कहर के कारण पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है वहीं आज सुबह हरियाणा के करनाल में गुजर रही आवर्धन नहर आज अचानक टूट गई जिस कारण कई गांव में पानी घुस गया है और वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए।
बताया जा रहा है कि घरौंडा क्षेत्र के निकट रावल गांव में नहर के एक किनारे पैच बना हुआ था और अलसुबह टूट गई। पानी के लगातार बढ़ते दबाव के चलते दरार में करीब 50 फीट के लंबे गैप पड़ गया जिस कारण पानी नहर से बाहर निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगा।
नहर टूट जाने की जानकारी से ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मिली तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। लोगों ने बताया कि रांवर गांव के आसपास बड़ी संख्या में पोल्ट्री फॉर्म, पिग फॉर्म और किसानों की फसलें हैं, जिन्हें भारी नुकसान हुआ है। पानी लगातार गांवों में घुसता जा रहा है।