Haryana: बिना डॉक्टरी डिग्री कर रहा था इलाज, मरीजों की जान से खेल रहा था युवक, CM फ्लाइंग टीम ने किया भंडाफोड़
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 12:19 PM (IST)

डेस्कः हिसार सीएम फ्लाइंग टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर एक निजी अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एक अवैध रूप से संचालित क्लिनिक के खिलाफ की गई, जहां बिना मेडिकल डिग्री के इलाज किया जा रहा था और बिना ड्रग लाइसेंस के दवाइयों का भंडारण किया गया था।
श्री बालाजी क्लिनिक पर हुई रेड
रेड का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उन्हें सूचना मिली थी कि श्री बालाजी क्लिनिक, हिसार में एक व्यक्ति बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी।
बिना डिग्री के कर रहा था इलाज
रेड के दौरान मौके पर सुनील, निवासी गांव लुदास (जिला हिसार), क्लिनिक चलाते हुए पाया गया। उसने खुद को क्लिनिक का मालिक बताया और चिकित्सा प्रैक्टिस करते हुए मिला। जांच में सामने आया कि उसके पास इलाज करने की कोई डिग्री या प्रमाण पत्र नहीं है। मौके पर दो मरीज दीपक (निवासी हसनपुर, उत्तरप्रदेश) और योगेश कुमार (निवासी शाहपुर) इलाज के लिए भर्ती मिले। उन्हें आईवी फ्लूड चढ़ाया जा रहा था। क्लिनिक से बड़ी मात्रा में ऐलोपैथिक दवाइयां, मेडिकल उपकरण और दो बेड बरामद किए गए।
ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने की दवाओं की जांच
ड्रग कंट्रोल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर दवाओं की जांच की। इस सुनील न तो ड्रग लाइसेंस, न बिक्री/खरीद रजिस्टर, और न ही दवाओं के स्रोत से संबंधित कोई दस्तावेज दिखा सका। उसने केवल बताया कि डॉ. अजय कुमार (BAMS) एक विजिटिंग डॉक्टर के रूप में आते हैं और क्लिनिक का परिसर उसने जगदीश नामक व्यक्ति से किराए पर लिया है।
12 प्रकार की दवाइयां और उपकरण जब्त
टीम ने क्लिनिक से 12 प्रकार की ऐलोपैथिक दवाइयां, दो प्रकार के मेडिकल उपकरण, और उपयोग की गई अन्य दवाइयों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। इन दवाओं का स्टॉक बिना किसी अधिकृत लाइसेंस के रखा गया था। टीम ने पुलिस को दी शिकायत में स्पष्ट किया कि आरोपी सुनील बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री या दस्तावेज के मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा था। इससे भोले-भाले मरीजों की जान को खतरा था। उसके खिलाफ संबंधित कानूनी धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में सीएम फ्लाइंग टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की डॉ. ज्योति (मेडिकल ऑफिसर), ड्रग कंट्रोल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार, एएसआई सुरेंद्र और एचसी विजय भी मौजूद रहे।