Haryana Accident: हिसार से सूरतगढ़ जा रही रोडवेज बस हादसे का शिकार, 60 से ज्यादा यात्रियों की जान बाल-बाल बची
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:03 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के हिसार से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस गुरुवार को बालसमंद रोड पर गांव धीरणवास के पास एक गड्ढे में फंस गई। हादसे के समय बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। यह घटना एक निजी स्कूल के पास हुई। गनीमत रही कि हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। बस सड़क से नीचे उतरकर पूरी तरह गड्ढे में धंस गई थी, जिसके बाद ड्राइवर ने यात्रियों को खिड़की के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला।
ड्यूटी इंचार्ज ने दी जानकारी
हिसार परिवहन विभाग के ड्यूटी इंचार्ज श्रवण ने बताया कि यह बस सुबह करीब 8 बजे हिसार से सूरतगढ़ के लिए रवाना हुई थी। उन्होंने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। बाद में बस को गड्ढे से बाहर निकालकर सूरतगढ़ की ओर रवाना कर दिया गया। वहीं, बस फंसने के कारण स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे के बाद यात्री काफी घबरा गए थे, हालांकि सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
हादसे का कारण सामने आया
बालसमंद बस स्टैंड इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि सामने से गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक को बचाने के प्रयास में ड्राइवर को बस सड़क से नीचे उतारनी पड़ी, जिससे वह गड्ढे में फंस गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
बता दें कि इससे पहले 6 अक्टूबर को भी हिसार के पास सुलखनी-धांसू रोड पर एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो चुकी है। सड़क पर फैली गीली पराली के कारण बस फिसलकर सड़क से उतर गई थी और एक पेड़ से टकराकर रुक गई थी। उस हादसे में भी सभी यात्री सुरक्षित रहे थे।