Haryana News: लॉरेंस बिश्नोई के भाई के फरीदाबाद से जुड़े तार, इस एड्रेस पर बनवाया हुआ है पासपोर्ट
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:59 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भले ही जेल में हो लेकिन उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में बैठकर उसकी गैंग चला रहा था। जानकारी के मुताबिक अनमोल बिश्नोई पर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान और अन्य कई राज्यों में हत्या, लूटपाट, रंगदारी और सुपारी किलिंग जैसे लगभग 32 मामले दर्ज है, जिसे कल अमेरिका से भारत लाया गया। भारत लाने के बाद एनआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें NIA के हाथ अनमोल बिश्नोई का एक पासपोर्ट लगा है जो ग्रेटर फरीदाबाद के AURIC सिटी होम्स के टावर नंबर 4 फ्लैट नंबर 107 का एड्रेस लिखा हुआ है। इसी एड्रेस पर अनमोल ने एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया जोकि भानु प्रताप के नाम से बना हुआ है। इस मामले में पता चला कि यह फ्लैट तिगांव इलाके के रहने वाले सुंदर नागर के नाम से है और उन्होंने इसमें 2019 में अपनी पोजीशन ली थी, जब सुंदर नागर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2021 में उन्होंने 3 लड़कों को रहने के लिए किराए पर यह फ्लैट दिया था।

सुंदर नागर के मुताबिक वह ना तो भानु प्रताप को जानते हैं और न हीं वह कभी अनमोल से मिले हैं, उन्हें अनमोल की फोटो भी दिखाई गई। उन्होंने उसे देखकर साफ इनकार कर दिया कि वह उसे नहीं जानते हैं। वहीं, सुंदर नागर ने कहा क् इसकी जांच तो अब एनआईए की टीम को करनी चाहिए और अनमोल बिश्नोई ही यह बता पाएगा कि उसने पासपोर्ट कहां से और कैसे बनवाया।
उधर, इस मामले को लेकर थाना बीपीटीपी के SHO ने बताया कि उनकी पोस्टिंग अभी कुछ महीना पहले ही हुई है। इसके बारे में कुछ नहीं जानते।