पुलिस ने की मस्जिदों की जांच, घर पर नमाज अदा करने की अपील की

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 04:12 PM (IST)

पानीपत (सचिन)- पानीपत जिले में लॉकडाउन के चलते सुरक्षा के व्यापक प्रबंध पुलिस द्वारा किए गए है वहीं दिल्ली निजामुदीन के मरकज के लोगो के पानीपत आने की सुचना पर भी पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने स्थानीय मौलवियों के साथ किला था अंतर्गत आने वाली मस्जिदों की मौलवियों के साथ मिलकर जाँच की और लोगों से अपील की है की बाहर से आने वाले लोगो की सुचना तुरंत पुलिस व् प्रसाशन को दे। ताकि समय रहते जाँच की जा सके। मौलवी द्वारा भी लोगो को लोकडाउन में सहयोग व् घरो में रहकर नमाज अदा करने की अपील की।

पानीपत में निजाउद्दीन मरकज में हिस्सा लेकर आने वाले लोगो की जांच व तलाशी के लिए पानीप पुलिस ने स्थानीय मौलवियों के सहयोग से घर -घर जाकर लोगो से लॉकडाउन के चलते घरो में रहने की अपील की।  पुलिस ने मौलवियों के साथ स्थानीय मस्जिदों की भी जाँच की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static