Haryana: फतेहाबाद में 500-500 की गड्डियों से भरी कार पकड़ी, रकम की गिनती के लिए मंगवाई मशीन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 07:36 PM (IST)

डेस्कः दिल्ली धमाके के बाद हरियाणा में पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की  चेकिंग कर रही  है। इसी कड़ी में फतेहाबाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से पौने 2 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते कार और कैश को जब्त कर लिया है। मशीन के जरिए रकम की गिनती की गई। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। 

इस मामले को लेकर शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक कार में भारी मात्रा में कैश लेकर रतिया रोड से गुजरने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से पौने 2 करोड़ रुपये  कैश बरामद हुए। पुलिस इस मामले में कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी राशि का स्रोत क्या है और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। पुलिस जांच में सामने आया कि कार सवार व्यापारी सिरसा निवासी हर्ष है। वह सिरसा में आयरन स्टोर चलाता है। इसके रिश्तेदार की रतिया में राइस मिल है। बताया जा रहा है कि वह राइस मिल से यह राशि लेकर आया था। 

इस मामले में एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद जिले में पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो  कैश पकड़ा है उस मामले की जांच की जा रही है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static