नहीं थम रहा लोगों का पलायन, हजारों मजदूरों की भीड़ को ट्रकों और बसों में किया रवाना

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 05:16 PM (IST)

पलवल(दिनेश)- कोरोना वायरस के चलते लोगों का पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों की संख्या में लोग सडक़ों पर पैदल चले जा रहे हैं । केएमपी एक्सप्रेस वे पलवल के मेन चौक पर आज हजारों मजदूरो की भीड़ एकत्रित हो गई जिसे पुलिस ने ट्रकों और बसों में बैठाकर रवाना किया इनमें से काफी लोग भिवानी व दिल्ली में दूसरे स्थानों से पैदल चलकर आ रहे हैं।  
  
कोरोना वायरस को लेकर लोग रोजाना नेशनल हाईवे से पलवल में हजारों की संख्या में गुजर रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर लोगों को समझाने में लगा है वही सामाजिक संस्थाएं भी दिन रात गुजर रहे पैदल लोगों को खाने व अन्य सामान मुहैया कराकर उनकी सेवा में जुटी हुई है लेकिन लॉक डाउन के चलते वाहनों की कमी सबसे ज्यादा इस समस्या को बढ़ावा दे रही है। 

आज प्राइवेट वाहनों में लोगो को बैठाकर उनके घर भेजने का पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को रवाना किया ताकि यह लोग आराम से अपने घर पहुंच सकें। वहीं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों में भी इन लोगों को खाने व पीने का पानी मुहैया कराया। ताकि किसी को परेशानी ना हो।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static