हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, कबड्डी और कुश्ती में गोल्ड(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 08:44 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर): खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों का जलवा लगातार जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित हुई 3 दिवसीय फस्ट पैरा फैडरेशन नेशनल खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपना दम दिखाते हुए दो गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिए है। इस प्रतियोगिता में देशभर से 17 टीमों ने भाग लिया था। खेल के इस महाकुंभ में कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबॉल, वालीबॉल, खो-खो, दौड़ और रगवी खेलों को शामिल किया गया था।

PunjabKesari

कबड्डी में हरियाणा की -17 टीम ने पहले मुक़ाबले में दिल्ली, दूसरे में यूपी, तीसरे में छतीसगढ़, चौथे में मध्यप्रदेश और फ़ाइनल मुक़ाबले में पंजाब को 14/21 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। वहीं कुश्ती में 35 किलो वर्ग में रेवाड़ी के गांव कुराहड़ निवासी कृष्ण ने पहले राउंड में पंजाब दूसरे में मध्यप्रदेश और फ़ाइनल मुक़ाबले में दिल्ली को चारोखाने चित कर गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static