दंगों से निपटने के लिए पुलिस खरीदेगी 16 बजरा गाड़ी

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 11:59 AM (IST)

हिसार (राठी): पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि दंगों, असामाजिक व आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस 16 बजरा (दंगा रोधक ) गाडिय़ां खरीदेगी, साथ ही बजरा पर तैनात कर्मचारी समय-समय पर ड्रील भी करेंगे। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव बुधवार को हिसार जी.ओ. मैस में रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स सड़कों पर अलर्ट नजर आनी चाहिए, जिससे आमजन व महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ  अपराध से जुड़े मामलों की निगरानी व ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static