हरियाणा पुलिस के जवान ने 3 बच्चों को कुचला, 2 की मौत, ग्रामीण बोले- नशे में वर्दी का रौब दिखाया
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:51 PM (IST)

पलवल : पलवल जिले के हथीन क्षेत्र के गांव उटावड़ में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल से घर लौट रहे 3 मासूम बच्चों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उसे रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चला रहा व्यक्ति हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात नरेश कुमार था और घटना के समय नशे में धुत था। हादसे के बाद आरोपी मौके से गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर करीब 500 मीटर आगे जाकर उसे रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।
छुट्टी के बाद सड़क किनारे खड़े थे बच्चे
मृतक बच्चों के पिता शाहबुद्दीन ने बताया कि उनके तीनों बच्चे गरीबा पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। छुट्टी के बाद जब वे सड़क किनारे खड़े होकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में 5 वर्षीय अयान और 7 वर्षीय अहसान की मौत हो गई, जबकि 9 वर्षीय अरजान गंभीर रूप से घायल है।
ग्रामीणों की मांग- सामने किया जाए मेडिकल
ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने नशे में होने के बावजूद अपनी गलती स्वीकार नहीं की और वर्दी का रौब झाड़ने लगा। जब पुलिस आरोपी को थाने ले जाने लगी, तो लोग भी पीछे-पीछे थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि उसका मेडिकल उनके सामने कराया जाए ताकि कोई हेराफेरी न हो।
गांव में माहौल तनावपूर्ण
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)