किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर : सुरजेवाला

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 02:22 PM (IST)

पूंडरी(अतुल):कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इनैलो पार्टी गुंडागर्दी के लिए मशहूर थी, उसी प्रकार वर्तमान सरकार में भी आए दिन गुंडागर्दी, डकैती व चोरी होती है। सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है। वे गांव फतेहपुर में युवा कांग्रेस नेता प्रदीप वालिया फतेहपुर के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान दर-दर की ठोकर खाता है, पूरे उतरी हरियाणा में 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल का धान 3200 रुपए पिटा। पहली बार 1121 व 1509 की किस्म का बासमती धान पी.आर. के भाव में सरकार ने खरीद किया। दलालों के साथ मिलकर सरकार ने बासमती खुद रख ली और सरकार के खाते में पी.आर. लगा दी। गेहूं की फसल आज मंडियों में है। मुख्यमंत्री के क्षेत्र में अभी तक गेहूं की बोली शुरू नहीं हुई तो प्रदेश की मंडियां का क्या उम्मीद होगी। 

33 लाख टन गेहूं पिछले 40 दिन में आस्ट्रेलिया और दूसरे देशों से आयात कर ली, वहां से खरीद की 1350 रुपए क्विंटल में, वहां से खरीदा 800 रुपए प्रति क्विंटल का हजारों रुपए करोड़ का मुनाफा बीच में दलाल कमा गए। अपने देश के किसानों की फसल खरीदने में सरकार आनाकानी करती है। यू.पी. में सरकार किसानों का 33 हजार करोड़ रुपया कर्जा माफ करके वाहवाही लूटने में लगी है, जबकि किसानों का कर्जा तो 92 हजार करोड़ रुपए है। 33 हजार करोड़ रुपए तो फसली ऋण था जिसमें 9 हजार करोड़ एम.पी.ए. था। जो कभी वापस नहीं हो सकता। 56 करोड़ हजार का मयादी कर्जे को तो माफ ही नहीं किया। सरकार कहती है कि यू.पी. में 40 लाख टन गेहूं खरीदेंगे, जबकि यू.पी. में पिछले वर्ष का गेहूं उत्पाद तो 282 लाख टन था तो शेष कौन खरीद करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static