हरियाणा के छोरे ने सबसे कम समय में चैलेंज पूरा कर बनाया विश्व रिकार्ड बनाया

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 03:56 PM (IST)

रेवाड़ी(गंगाबिशन):रेवाड़ी के गांव नेहरूगढ़ निवासी माऊंट एवरेस्ट फतह कर चुके युवा पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर साऊथ अफ्रीका की किलिमांजारो और यूरोप की एल्बरूस चोटियों का आरोहण अभियान पूरा किया। इस अभियान को 2-2-2 चैलेंज का नाम दिया गया था। जिसका अर्थ है 2 महाद्वीपों की सबसे ऊंची 2 चोटियों को 2 सप्ताह में फतह करना है। 1 अगस्त को सुबह 9.30 बजे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्बरूस को आर-पार फतह किया। 

11 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमांजारो को फतेह करने का अभियान शुरू हुआ और 15 अगस्त को सुबह 5.40 बजे फतह कर राष्ट्रीय गान किया और विश्व रिकार्ड अपने नाम किया। इस अभियान को नरेंद्र ने सबसे कम समय 11 दिन में पूरा किया। नरेंद्र 18 अगस्त को हिन्दुस्तान लौट रहे हैं। उनके स्वागत के लिए प्रदेश से युवा व गण्यमान्य लोग एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। उनका यह काफिला एयरपोर्ट से चलकर रेवाड़ी पहुंचेगा। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर 19 अगस्त को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मंत्री राव नरबीर सिंह व इलाके के विधायक व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static