हरियाणा के छोरे ने अमेरिका में गाड़े झंडे, Gold जीत प्रदेश का नाम किया रोशन
punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 11:09 AM (IST)
नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव चाहल्का के रहने वाले राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता परवेज खान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में एसईसी चैंपियनशिप में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को जहां परवेज ने एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 में 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर फाइनल इवेंट में जगह बनाई, तो वहीं रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में 1500 मीटर स्पर्धा में गोल्ड और 800 मीटर में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है।
बताया जा रहा है कि यहां तक पहुंचने वाले वह पहले भारतीय एथलीट हैं। परवेज की तूफान जैसी रफ्तार देखकर लोगों के साथ-साथ उद्योगपति भी प्रभावित हुए हैं। परवेज की दौड़ को देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा भी अपने आप को नहीं रोक पाए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर परवेज की वीडियो शेयर कर उनकी जमकर सराहना की।
Pure Josh & Chutzpah…
— anand mahindra (@anandmahindra) May 11, 2024
Leaving everyone behind with ease.
I had not heard of him till I saw this clip.
But I hope his capability & his confidence is a glimpse into the future of Indian Track & Field! https://t.co/rqQJ2WbfK2
पढ़ें कौन है परवेज
परवेज खान एक किसान के बेटे हैं और मेवात जिले के तावडू खंड के गांव चाहल्का के रहने वाले हैं। जो अभी भारतीय नेवी में अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके साथ ही अमेरिका की यूनिवर्सिटी आफ फ्लोरिडा ने परवेज की प्रतिभा को देखते हुए उसे 4 साल के लिए अपने पास रखा है, जिसमें यूनिवर्सिटी परवेज का सारा खर्चा वहन कर रही है। 1 साल का 58 लाख रुपए खर्च आता है, लेकिन पूरा खर्चा यूनिवर्सिटी वहन कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)