Haryana Roadways: गर्मी में यात्रियों को बड़ी राहत, हरियाणा के इस रूट पर दौड़ेगी AC बस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:49 PM (IST)

Haryana Roadways: हरियाणा परिवहन विभाग अपने यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर प्रदान करने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में, हाल ही में पलवल रोडवेज डिपो से नई BS-6 मॉडल की बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया है, जो पलवल से हिसार तक का सफर और भी सुविधाजनक बनाएगी।

पलवल रोडवेज डिपो में शामिल हुई नई BS-6 मॉडल की बसों को मुख्यतः लंबे रूट्स पर संचालित किया जा रहा है। इसी प्रयास के तहत यात्रियों की सुविधा के लिए पलवल से हिसार तक सीधी बस सेवा शुरू की गई है।

यह बस पलवल से सुबह 5:40 बजे रवाना होकर सोहना, गुरुग्राम, बादली, बाढ़सा, झज्जर, बेरी, महम और हांसी होते हुए लगभग 11:30 बजे हिसार पहुंचेगी। वहीं, वापसी में हिसार से दोपहर 12:20 बजे बस रवाना होगी, जो हांसी, महम, झज्जर और गुरुग्राम होते हुए शाम 6 बजे के करीब पलवल पहुंचेगी। यदि आप पलवल, गुरुग्राम या हिसार रूट पर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह नई BS-6 मॉडल की बसें आपको एक आरामदायक और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static