Haryana CET एग्जाम के लिए हरियाणा रोडवेज की बड़ी तैयारी, 400 से ज्यादा फ्री बसें लगाई गईं

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 11:46 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए परिवहन विभाग ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। विभाग की 150 रोडवेज बसों के साथ-साथ निजी स्कूलों और परिवहन समितियों की करीब 250 अतिरिक्त बसें विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लगाई जाएंगी। ये सभी बसें परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क होंगी। विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उसमें पंजीकरण करें, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे बस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं।

चार लाख से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण

यमुनानगर रोडवेज के महाप्रबंधक संजय रावल ने बताया कि राज्यभर में अब तक करीब 4 लाख परीक्षार्थी परिवहन सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को गांव से लेकर चंडीगढ़ स्थित परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाया जाएगा और परीक्षा के बाद वापसी की भी सुविधा दी जाएगी।

यमुनानगर से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से यमुनानगर आएंगे 46-46 हजार परीक्षार्थी

संजय रावल के अनुसार, यमुनानगर जिले के सभी परीक्षार्थियों के लिए चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पंचकूला, चंडीगढ़ और करनाल जिलों के विद्यार्थियों के लिए यमुनानगर में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। अनुमान है कि दोनों दिशाओं में करीब 46,000 विद्यार्थी आवागमन करेंगे। परीक्षा दोनों दिन दो-दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

तीज त्योहार के लिए भी की गई खास तैयारी

रोडवेज विभाग ने तीज पर्व को देखते हुए भी 40 से 50 बसें आरक्षित की हैं, ताकि आम यात्रियों को असुविधा न हो। बाकी सभी बसें पूरी तरह से CET परीक्षार्थियों की सेवा में लगाई गई हैं।

महिला परीक्षार्थियों को अतिरिक्त सुविधा

महिला परीक्षार्थियों को विशेष छूट दी गई है। वे अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर यात्रा कर सकती हैं और चाहें तो परीक्षा केंद्र के इलाके में एक दिन पहले भी जा सकती हैं। विभाग ने इसके लिए भी परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static