हरियाणा रोडवेज की बस से स्टूडेंट्स को कुचलने का मामला, इलाज के दौरान एक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:20 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में प्रतापनगर बस स्टैंड पर पांवटा साहिब से जगाधरी ले जा रहे रोडवेज के ड्राइवर ने बस स्टैंड पर खड़ी 6 छात्रों को बुरी तरह कुचल दिया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई है जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया और उन्होंने रोड जाम कर दिया। छात्र को समझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए और आश्वासन देने के बाद रोड जाम खोला गया। जबकि ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है और मृतक और घायलों को नियमों के मुताबिक मुआवजे का ऐलान भी किया गया है।

PunjabKesari

हरियाणा रोडवेज की इस लापरवाही को देख बस स्टैंड पर खड़े सैकड़ों छात्रों का गुस्सा उबाल का गया। गुसाए छात्रों ने पहले तो बस स्टैंड पर खूब हंगामा किया और उसके बाद नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। प्रताप नगर थाना प्रभारी के लाख समझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी छात्र नहीं माने तो छछरौली के एसडीएम को मौके पर बुलाया गया। एसडीएम रोहित कुमार ने बताया कि रोडवेज के एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि नियमों के मुताबिक घायल और मृतक को मुआवजा दिया जाता है वह भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि जगाधरी से प्रताप नगर रूट पर अतिरिक्त बसों की जो मांग छात्रों की तरफ से की गई है उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शी छात्र शोएब खान ने बताया कि ड्राइवर ने खड़ी छात्रों को कुचल दिया। हमने रोड जाम किया जिसके बाद प्रशासन अधिकारी मौके पर आए उन्होंने हमें आश्वासन दिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static