हरियाणा रोडवेज का क्लर्क 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 02:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी): हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हरियाणा रोडवेज, जींद के एक कर्मचारी को हैवी ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट जारी करने की एवज में एक व्यक्ति से 10000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा रोडवेज, जींद में नाजर ब्रांच क्लर्क के पद पर तैनात श्रीभगवान के रूप में हुई है। जींद के एक व्यक्ति ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसके पुत्र का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में पैसे की मांग की है।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रेड कर आरोपी कर्मचारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ ब्यूरो थाना करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static