रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया बैठक का बहिष्कार, 15 को करेंगे सीएम आवास का घेराव

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 03:40 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने प्रदेश सरकार के साथ होने वाली मीटिंग का बहिष्कार किया। दरअसल, समय दिए जाने के बावजूद भी कमेटी को बैठक के लिए नहीं बुलाया गया, जिसके बाद कमेटी नेताओं ने इसका बहिष्कार कर दिया। 

नेताओं ने कहा कि उन्हें पहले मीटिंग के लिए 11 बजे, फिर 12 बजे बुलाया गया था, लेकिन ढाई बजे तक भी उन्हें समय नहीं दिया गया। उन्होंने दावा किया कि 15 मार्च को करनाल में सीएम आवास का घेराव होगा।

बता दें कि कमेटी ने किलोमीटर स्कीम के तहत ली जा रही है 510 बसों के विरोध में 15 मार्च को करनाल में सीएम आवास का घेराव को ऐलान किया है। जिसको लेकर सरकार ने आज सुबह 11 बजे रोडवेज के सभी संगठनों की बैठक बुलाई थी। लेकिन सरकार ने उनके साथ कोई वार्ता नहीं की, बल्कि अन्य संगठनों के साथ वार्ता करके टाइम पास करती रही। इसलिए रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने वार्ता का बहिष्कार करते हुए आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static