हरियाणा का अमित अमेरिका में जिंदा जला, लोडेड ट्रक ने मारी टक्कर, परिवार में मातम

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 08:33 PM (IST)

करनाल : पानीपत के कुराना गांव के रहने वाले और करनाल में बसे अमित कुमार (24) की अमेरिका में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अर्कान्सास के आई-40 हाईवे पर एग्जिट 166 के पास 11 सितंबर की सुबह करीब 9:30 बजे (अमेरिकी समयानुसार) हुआ। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार अमित अपने ट्रक से सामान खाली कर लौट रहा था और रास्ते में फ्यूल पंप से डीजल भरवाकर जैसे ही निकला, तभी एक लोडेड ट्रक ने उसके वाहन को दाहिनी ओर से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद अमित का ट्रक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पेड़ों से टकरा गया। 

डीजल टैंक में विस्फोट से ट्रक में लगी आग

भयानक टक्कर के तुरंत बाद कैबिन के पास स्थित डीजल टैंक में विस्फोट हुआ, जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पीछे का टैंक भी फट गया और पूरा ट्रक आग के गोले में बदल गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। अमित ट्रक से बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल गया। मृतक की पहचान डीएनए जांच के बाद पुख्ता होगी। परिजनों को शव सौंपने में 4-5 दिन लगने का अनुमान है। 

PunjabKesari

डंकी के रास्ते गया था अमेरिका

अमित के मामा हरपाल सिंह ने बताया कि उसके पिता कृष्ण कुमार का निधन कई साल पहले हो चुका है। दोनों भाइयों को उनकी मां ने अकेले पालकर बड़ा किया। हरपाल ने बताया कि पहले अमित का बड़ा भाई अंकित 2016 में डंकी रूट से अमेरिका गया था।

PunjabKesari

मामा ने बताया कि इसके लिए परिवार ने करीब 60 लाख रुपये खर्च किए। फिर इसके बाद 2023 में अमित भी इसी रास्ते से अमेरिका पहुंचा। जहां फिलहाल वह ट्रक ड्राइवरी का काम कर रहा था। फिलहाल परिवार उसकी डीएनए रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static