हरियाणा के छोरे मोहित यादव ने कर दिया ऐसा कमाल, PM Modi के हाथों से मिलेगा सम्मान

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 11:03 AM (IST)

चरखी दादरी : चरखी दादरी जिले के गांव भागेश्वरी निवासी मोहित यादव ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसे गाड़ी में इंस्टॉल करने से सड़क हादसे रुकेंगे। स्टार्टअप के क्षेत्र में किए गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए अब मोहित को दिल्ली में 28 से 30 जून तक आयोजित होने वाले एशिया स्टार्टअप महाकुंभ में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट स्टार्टअप ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी मोहित को अपने हाथों से सम्मान देंगे।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके तारीफ 

मोहित यादव ने बताया कि उन्होंने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसकाे गाड़ी में इंस्टाॅल करने के बाद चाहकर भी दुर्घटना नहीं कर पाएंगे। इस साॅफ्टवेयर में ऐसे फीचर्स हैं जो गाड़ी को काफी हद तक सुरक्षित बना देंगे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस सॉफ्टवेयर की तारीफ कर चुके हैं। यही नहीं मोहित को इस इनोवेशन के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भी सम्मानित कर चुकी है। मोहित ने बताया कि कई कंपनियां सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए आगे आई हैं। वहीं मोहित के सॉफ्टवेयर से टाटा मोटर्स, गूगल व नासा भी प्रभावित हैं और काम करने का ऑफर दे चुकी हैं।

शराब पीकर गाड़ी स्टार्ट करना चाहा तो भी नहीं होगी स्टार्ट 

मोहित ने बताया कि सुरक्षा के लिए लिहाज से देखा जाए तो गाड़ी में सीट बेल्ट पर सेंसर लगाए गए हैं। दूसरी गाड़ी में देखा जाए तो सीट बेल्ट के लगाने पर बिप की आवाज सुनाई देती है लेकिन इस सॉफ्टवेयर में गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी। अगर बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाई तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी। इसी प्रकार यदि ड्राइवर ने शराब पीकर गाड़ी स्टार्ट करना चाहा तो भी स्टार्ट नहीं होगी।

2019 में शुरू किया था काम

मोहित ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस संकाय में बीटेक की है। वो वर्ष 2019 से सॉफ्टवेयर बनाने की तैयारी में जुट गया था। वर्ष 2022 में इनोवेशन पूरी हुई। मोहित के नाम 80 पेटेंट दर्ज हैं जिनमें से 24 को मान्यता मिल चुकी है। मोहित का कहना है कि वो खुद की कंपनी बनाने चाहते हैं। वह ऐसी गाड़ी बनाना चाहते हैं जो सभी सुविधाओं के साथ सुरक्षा के मानकों पर खरी उतरे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static