हरियाणा की बेटी हिमांशी गणतंत्र दिवस पर गिरधर ट्रंपेट बजाते हुए राजपथ पर बैंड के साथ करेगी मार्च पास्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 12:05 PM (IST)

भिवानी : हरियाणा के भिवानी की बेटी हिमांशी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर ट्रंपेट बजाते हुए बैंड के साथ मार्च पास्ट करेगी। बेटी देश के गणतंत्र दिवस में सबसे बड़े उत्सव में अपनी प्रस्तुति देकर जिले व प्रदेश का गौरव भी बढ़ाएगी। 

बता दें कि हिमांशी पिलानी के बिरला बालिका विद्यापीठ में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उसका चयन बैंड के मार्च पास्ट दल में होने की सूचना के बाद परिजनों में भी खुशी का माहौल है। 

हिमांशी के पिता जोनी गिरधर का अपना कपड़े का कारोबार है। भिवानी निवासी जोनी का कहना है कि उसकी बेटी शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी होशियार रही है और उसकी संगीत में काफी रुचि थी। जोनी का कहना है कि उसकी बेटी हिमांशी ट्रंपेट पर 37 धुने बजा लेती हैं। उसकी बेटी को संगीत का काफी शौक है यही वजह है कि वह स्कूल के बैंड में शामिल हुई है। हिमांशी की माता नीरु गिरधर का कहना है कि उसकी बेटी एक माह से दिल्ली में रहकर बैंड की तैयारी कर रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static