टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन: हरियाणा की शेफाली की कप्तानी ने इंग्लैड को किया चित, CM खट्टर ने भी दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 11:11 AM (IST)

रोहतक : भारत को अंडर-19 T-20 वूमेन वर्ल्ड कप 2023 दिलाने वाली भारतीय महिला जूनियर क्रिकेट टीम में हरियाणा की भी 2 बेटियां शामिल हैं। जिनमें शेफाली वर्मा व सोनिया शामिल है। शेफाली रोहतक की रहने वाली है और टीम की कैप्टन है इन्होेंने 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की थी। 

वहीं सोनिया रोहतक के मकडौली गांव की रहने की वाली है और उन्होंने 13 साल की उम्र में बल्ला थाम लिया था। कल साउथ अफ्रीका में हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर यह वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

PunjabKesari

बधाई देने पहुंचे सीएम खट्टर

वर्ल्ड कप जीतने के बाद कल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों को मिठाई खिलाई और उन्हें बधाई दी।


शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। महज 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री हो गई थी। 19 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने कप्तानी की थी। वहीं शेफाली का 28 जनवरी को ही जन्मदिन था। पापा से फोन पर मैच को जितने को लेकर बात हुई थी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static