हरियाणा की वोटर लिस्ट प्रकाशित, आपका नाम है या नहीं इस नंबर पर जानें

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 09:57 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): पहली जनवरी 2019 के आधार पर हरियाणा विधानसभा के सभी 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां संशोधित कर तैयार की गईं और इनका अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को प्रकाशन किया गया है।

हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने हरियाणा के सभी मतदाताओं से आह्वान किया है कि वे उनका नाम वोटर लिस्ट में प्रकाशित है या नहीं जानने के लिए टोल सुविधा 1950 का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट प्रकाशित हो चुकी है और इस वोटर लिस्ट में उनका नाम है या नहीं है यह जानने के लिए इस टोल फ्री सुविधा पर फोन करें। कॉल सेंटर के कर्मचारी उनको बता देंगे कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। अगर उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बताया जाएगा। यदि उन्होंने पहले से ही आवेदन कर रखा है तो उन्हें एप्लीकेशन का स्टेटस बताया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static