हरियाणा में भीषण गर्मी का कहर, 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 11:16 AM (IST)

हिसार/पिहोवा:भीषण गर्मी के चलते शहर में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है। पुलिस को भारत नगर के दीपक (28) का शव मिला। बताया जाता है कि दीपक मजदूरी का काम करता था। गर्मी अधिक होने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह टिब्बा दानाशेर क्षेत्र में बेहोश होकर गिर गया। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं पुराना ओवरब्रिज पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। रेलवे पुलिस ने शव की पहचान न होने पर नागरिक अस्पताल के डैड हाऊस में रखवा दिया। प्रारंभिक जांच में इन दोनों की मौत का कारण गर्मी बताया जा रहा है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। वहीं पिहोवा में अनाज मंडी के समीप एक व्यक्ति की गर्मी के चलते मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर करवाई शुरू की। पहचान न होने के चलते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर उसे 72 घंटे के लिए शवगृह में भेज दिया गया। ए.एस.आई जानपाल के मुताबिक उक्त व्यक्ति या तो बीमार चल रहा था, जो इसकी मृत्यु का कारण बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static