Haryana TOP 10: आज रोहतक में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे डिप्टी सीएम, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 09:38 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रोहतक पहुंचेंगे। डिप्टी सीएम शहर में जननायक जनता पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेंगे। इसके बाद वे सुबह करीब साढ़े 10 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
चीतों के लिए नहीं भेजे गए कोई हिरण, झूठी अफवाह ना फैलाएं लोग: कुलदीप बिश्नोई
कुलदीप ने सोमवार को भी ट्वीट करके चिंता जताई थी कि चीतों के भोजन हेतु चीतल व हिरण भेजने की सूचनाएं आ रही है, जो अति निंदनीय है।
हरियाणा कांग्रेस की बैठक में राहुल को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित, सुरजेवाला नहीं हुए शामिल
कांग्रेस की बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
ओपी चौटाला बनेंगे तीसरे मोर्चे की धुरी, फतेहाबाद रैली के जरिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश
इनेलो की इस बड़ी रैली में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे। इस दौरान तीसरे मोर्चे का गठन होने की बात की जा रही है।
'भारत जोड़ो यात्रा' पर डिप्टी सीएम का हमला, बोले- समय बताएगा कितने दिन चलेगी यह यात्रा
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कितने दिन और कितनी लंबी होगी, यह समय बताएगा।
28 को अर्धनग्न होकर किसान जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन: चढूनी
सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने की योजना बनाई गई। जिसमें तय किया गया कि आने वाले 28 तारीख को सभी जिला मुख्यालयों पर किसान आधे नंगे होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
किसान व आढ़तियों के हित में ई-ट्रेडिंग कानून को तुरंत वापस ले सरकार: बजरंग गर्ग
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार के तानाशाही फरमान के विरोध में आढ़ती एसोसिएशन की हड़ताल दिन भी ऐतिहासिक रही।
देश के लिए शहीद हुए CRPF जवान ‘नूर हुसैन’, लोगों ने तिरंगा यात्रा निकालकर दी श्रद्धांजलि
साढ़ौरा के रहने वाले सीआरपीएफ जवान नूर हुसैन नक्सली हमले में शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में टीम को लीड करने के दौरान नूर हुसैन ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
पशु चिकित्सकों की लापरवाही के खिलाफ धरने पर बैठे गौरक्षकों का फूटा गुस्सा, दी ये चेतावनी
पशु चिकित्सकों द्वारा घायल गाय व अन्य जानवरों का इलाज करने से मना करने का आरोप लगाकर तथा पशु चिकित्सकों की लापरवाह कार्यप्रणाली के खिलाफ सात दिनों से धरने पर बैठे गौरक्षकों का गुस्सा फूट गया।
पिता-पुत्र के झगड़े ने लिया भयानक रूप, बेटों ने खाया जहर, पिता ने भी फांसी लगाकर दी जान
पिता-पुत्र के झगड़े ने उस वक्त भयानक मोड़ ले लिया, जब दोनों बेटों ने जहर निगल लिया। 12 वर्षीय बेटे जतिन की मौत हो गई है और 23 साल के कमल की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर पंप कर्मी से छीना नोटों से भरा बैग, बैंक में जमा करवाने जा रहा था कैश
फतेहाबाद जिले के भूना इलाके में उकलाना रोड पर मंगलवार यानि आज दोपहर बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से पिस्तौल के बल पर नकदी से भरा बैग छीन लिया और भाग गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)