Haryana Top10: बीजेपी के पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह आज जींद में करेंगे ‘मेरी आवाज सुनो’ रैली,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 12:09 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के जींद में आज बीजेपी के पूर्व मंत्री चौ.बीरेंद्र सिंह 'मेरी आवाज सुनो' रैली करेंगे। अपने समर्थकों को उन्होंने यह कहा है कि वह रैली में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर ही पहुंचे। इसके साथ ही रैली को गैर राजनीतिक बनाने के लिए उन्होंने पार्टी के किसी भी बड़े नेता को न्योता नहीं दिया है। इस रैली में भारी संख्या में लोगों को पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।
रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 2 की दर्दनाक मौत,4 घायल
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में यमुना किनारे बसे शाहजहांपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर आज दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस झगड़े में दो लोगों की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। झगड़े में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं। लोग कोई इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया।
रिटायर्ड प्रिंसिपल का बैग छीनकर बाइक सवार फरार, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
रतिया शहर में एक महिला से छिनैती का मामला आया है। महिला का बैग छीनकर बाइक सवार तेजी बाइक भगाते हुए निकल गया। इस दौरान महिला ने चोर-चोर चिल्लाया तो आस-पास के लोग जमा हो गए। बैग में तीन हजार रुपये की नकदी, मोबाइल, सीनियर सिटीजन कार्ड, पेन कार्ड, पास बुक व अन्य दस्तावेज थे।
Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित
जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 39 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ विचार-विमर्श करने के उपरांत चंडीगढ़ में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी बदरूद्दीन अडबर और प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत मसीता व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर अल्पसंख्यक सेल का विस्तार करते हुए 39 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की।
युवा हर प्रकार के नशे से दूर रहते हुए प्रदेश व देश के भविष्य को रखें सुरक्षित: CM मनोहर लाल
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज रविवार को रोहतक में आयोजित राहगीरी अपनी राहे अपनी जिंदगी कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं तथा शहर वासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे जीवन में हर प्रकार के नशे से दूर रहते हुए प्रदेश व देश के भविष्य को सुरक्षित रखें।
चुनावी राज्यों में बढ़ी हरियाणा भाजपा के नेताओं की डिमांड, धनखड़ से मांगी गई 50 नामों की सूची
हरियाणा के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की डिमांड चुनावी राज्यों में बढ़ गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से लगातार भाजपा नेताओं की लिस्ट मांगी जा रही है। दो दर्जन से ज्यादा भाजपा नेताओं की ड्यूटी तो लग भी चुकी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी दो दिन के राजस्थान दौरे से आए हैं।
टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज का मामला, पुलिस को 15 दिनों का अल्टीमेटम, आज मुरथल में पंचायत
भिगान चौक टोल प्लाजा पर 3 दिन पहले गांव मुरथल के ग्रामीणों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने पर आंतिल सर्व समाज सेवा समिति के सदस्यों ने रोष जताया। गांव कुमासपुर में रामकिशन फौजी की अध्यक्षता में हुई बैठक दौरान निर्णय लिया गया कि गांव मुरथल में लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को एक पंचायत होगी। पुलिस को 15 दिन का समय दिया गया और मुकद्दमे को वापस लेने की मांग की गई।
यमुनानगर में हैवानियत: पत्नी की हत्या कर प्लॉट में दबाया था शव, 10वें दिन हुआ खुलासा
रादौर की शिव कॉलोनी से पिछले 10 दिनों से लापता बताई जा रही करीब 35 वर्षीय विवाहिता का शव मकान के पीछे ही मिट्टी में दबा हुआ मिला। जिसे पति ने हत्या कर दबा दिया था। शुरुआती जांच में गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। पहले जहां पति ने पुलिस को शिकायत देकर पत्नी के लापता होने का मामला दर्ज करवाया था।
पंजाब के गैंगस्टर दीपक मान का हरियाणा में कत्ल, गोल्डी बरार गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की हरियाणा में बेरहमी से हत्या की गई है। उसका शव सोनीपत के गांव हरसाना के खेतों में मिला है। उसके शरीर पर कई जगह गोलियों के निशान भी मिले हैं। उसके मौत की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है। मृतक गैंगस्टर फरीदकोट का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरियाणा के अंकित के साथ PM मोदी ने लगाया झाड़ू, पूछा, क्या है 75 दिन का चैलेंज?
गांधी जयंती से एक दिन पहले यानी एक अक्टूबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत कई नेताओं, मंत्रियों और राज्य के मुख्यमंत्रियों ने श्रमदान किया। अब पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें वह हरियाणा के सोनीपत के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। वीडियो में अंकित के साथ पीएम झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
पत्रकारों को 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर नि:शुल्क देगी सरकार: मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पत्रकारों के हित में एक बड़ी पहल करते हुए 10 लाख रुपए तक बीमा का प्रीमियम सरकार की ओर से वहन करने का फैसला किया गया है। इससे प्रदेशभर के सैकड़ों पत्रकारों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार की ओर से जल्द 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पैंशन राशि में भी वृद्धि की जा सकती है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव