5 पदक जीतकर हरियाणा देश में अव्वल : विज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 09:12 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): जकार्ता में चल रहे एशियाड गेम्स में अब हरियाणा के खिलाडिय़ों का देशभर में दबदबा हो गया है। कुल 9 पदक में से अकेले हरियाणा के खिलाडिय़ों ने 5 पदक हासिल किए हैं। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि 2 सितम्बर तक जकार्ता में आयोजित किए जा रहे 18वें एशियन खेलों में प्रदेश के पदक विजेता खिलाडिय़ों को उचित पुरस्कार राशि तथा योग्यतानुसार नौकरी दी जाएगी। 

हरियाणा के खिलाडिय़ों द्वारा आज 2 और पदक जीतने से कुल पदकों की संख्या 5 हो गई है। विज ने खिलाडिय़ों तथा प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि निशानेबाजी में रजत पदक विजेता संजीव राजपूत को 1.50 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता अभिषेक वर्मा को 75 लाख रुपए पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static