हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल गिरफ्तार, ACB ने PA को भी रिश्वत लेते दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 08:43 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। सोनिया अग्रवाल पर पति-पत्नी का विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है। सोनिया के साथ उसके ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार जींद के जुलाना के रहने वाले जेबीटी टीचर अनिल का पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने 12 दिसंबर को काउंसलिंग हुई। सोनिया अग्रवाल के पीए व ड्राईवर ने इस विवाद को निपटाने के लिए टीचर से 1 लाख की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत टिचर ने एसीबी को कर दी। एसीबी टीम ने हांसी निवासी ड्राइवर को एक लाथ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

एसीबी टीम ने सोनीपत के खरखौदा में पिता-माता के सामने पूरे घर की तलाशी ली गई। बाद में एसीबी की टीम ने सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। सोनिया के घर से क्या बरामदगी हुई, अभी इसके बारे में एसीबी ने खुलासा नहीं किया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static