''वह फैन नहीं साउंडवाला था'' गुरुग्राम में मासूम शर्मा ने फैन को गाली देने मामले पर सफाई दी, युवक ने लगाया ये आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 05:29 PM (IST)

डेस्कः गुरुग्राम में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सेल्फी लेने पहुंचे युवक परवेश बाघोरिया की गर्दन पकड़ने और गाली देने मामले पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने सफाई दी है। सिंगर ने कहा कि सेल्फी लेने आया युवक कोई फैन नहीं था, बल्कि वह साउंडवाला था। वह पहले भी कई बार सेल्फी लेकर चला गया था। इसी तरह बार-बार आकर परेशान कर रहा था।
मासूम शर्मा झूठ बोल रहाः युवक
मासूम शर्मा की सफाई पर युवक परवेश बाघोरिया ने भी वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। उसका कहना है कि वह कोई साउंडवाला नहीं है। मासूम शर्मा झूठ बोल रहा है। युवक ने कहा है कि अगर मासूम शर्मा चाहे तो साबित करके दिखाए कि वह फैन नहीं, साउंडवाला है।
22 मार्च का है मामला
बता दें कि 22 मार्च को गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट के दौरान परवेश बाघोरिया नाम का युवक स्टेज पर मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने पहुंचा था। इस दौरान सिंगर ने उसे गले से पकड़कर स्टेज से धकेला और गाली दी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद व्यक्ति ने अपमानित महसूस किया, और सिंगर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)