HBSE ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, 43 फीसदी रहा रेगुलर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम...
punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 07:46 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अक्टूबर- 2023 में आयोजित करवाई गई 12वीं कक्षा का रेगुलर व ओपन विद्यालय के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। इनमें 12वीं कक्षा का रेगुलर विद्यार्थियों का परिणाम 43 प्रतिशत रहा तथा ओपन विद्यालय का परीक्षा परिणाम 24.48 प्रतिशत रहा। इस बारे में बोर्ड के विशेष कार्यकारिणी अधिकारी विपिन कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश भर के 109 परीक्षा केंद्रों पर 19 अक्तूबर से 8 नवंबर तक परीक्षा आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में कुल 40 हजार 342 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा के रेगुलर विद्यार्थियों का परिणाम 43 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 12 हजार 349 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 5 हजार 310 उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 5 हजार 306 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आयी है। उन्होंने बताया कि ओपन की 12वीं कक्षा परीक्षा का परिणाम 24.48 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 27 हजार 993 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6 हजार 853 उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 21 हजार 140 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। विपिन कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच या पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा बोर्ड के विशेष कार्यकारिणी अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पहली बार इन परीक्षाओं में ऑनलाईन डिजिटल मार्किंग का प्रयोग किया था। जिसमें उन्हें सफलता मिली है तथा परिणाम को जल्द ही घोषित किया जा सका है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन डिजिटल मार्किंग के तरीके से उत्तरी पुस्तिकाओं के जांचने के कारण रिजल्ट लेट जैसी समस्याएं अब भविष्य में नहीं रहेंगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)